EPaper SignIn

बैंड पार्टी वालों पर अब जगी उम्मीद
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मे 25 नवंबर माह से सहालग शुरू हो जाएंगी। अब बैंड वादकों और कर्मचारियों की समस्याएं दूर होने की उम्मीद है। बैंड वादकों ने कहा कि समारोह में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा। प्रतापगढ़ कोविड-19 के चलते मार्च में लॉकडाउन घोषित किया गया था। इसके चलते विवाह समारोह आदि कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई थी। इससे बैंड वादकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। वहीं अनलॉक-5 के बाद अब नवंबर में सहालग शुरू हो जाएगी। 25 नवंबर से शादी सीजन शुरू होने से इससे जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। समारोह के लिए तमाम तरह की बुकिंग हो रही हैं। इससे बैंड वादकों में खुशी की लहर है। जनपद में लगभग तीस लोग बैंड का व्यवसाय कर रहे हैं। एक बैंड संचालक के यहां 15 से 20 कर्मचारियों को रोजगार मिलता है। इसके अलावा रोड लाइट में भी 8 से 10 श्रमिक लगते हैं। इस तरह बैंड व्यवसाय से सौ से अधिक लोगों के परिवार का भरण-पोषण होता है।बैंड वादक हैदर अली ने बताया कि इस वार सहालग शुरू होने से रोजगार प्राप्त होगा और पहले जैसी व्यवस्था होने की उम्मीद लग रही है। इससे परिवार के कष्ट दूर होंगे और रोजी-रोटी की समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। बैंड वादक मोहनलाल ने कहा कि सहालग शुरू होने से हम लोगों के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था हो जाएगी और अनेकों प्रकार के काम बनने की उम्मीद है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ये रिपोर्ट,,151019049 बाइट...बैंड वादक हैदर अली बाइट...बैंड वादक मोहनलाल बाइट...बैंड संचालक रविशंकर बाइट... नवाब कारीगर

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात