EPaper SignIn

आफत : ग्रैप बेअसर, शहर की हवा और जहरीली हुई
  • 151044297 - RAJEEV KUMAR 0



ग्रैप (ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान) लागू होने के बाद भी गाजियाबाद में प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं हो रहा है। रविवार को प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर होने के साथ गंभीर श्रेणी की तरफ बढ़ गया है। यही हालात रहे तो दो-तीन दिन में यह गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा। हवा में धूल के कण पीएम10 के मुकाबले धूल के अति सूक्ष्म कण पीएम 2.5 की मात्रा ज्यादा है। कलबुर्गी, ग्रेटर नोएडा के बाद गाजियाबाद वायु प्रदूषण के लिहाज से देश में तीसरे स्थान पर रहा। एक महीने में वायु प्रदूषण में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 25 सितंबर को जहां गाजियाबाद का एक्यूआई 142 दर्ज किया गया था, वहीं 25 अक्तूबर को यह बढ़कर 379 तक पहुंच गया। ग्रेप लगने के बाद से भी प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं हो पा रहा है। तमाम प्रयास के बाद शहर में प्रदूषण कई इलाकों में बेहद खराब चल रहा है। लोनी में इस सीजन में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है ,इसके बावजूद रविवार को गंभीर श्रेणी में 421 एक्यूआई रहा।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात