EPaper SignIn

गढ्ढामुक्त करने के नाम पर किए गए खाना पूर्ति
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सूबे में भाजपा सरकार बनते ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सूबे की जितनी भी सड़के गड्ढायुक्त थीं उन्हे गढ्डामुक्त करने के आदेश दे दिए हलांकि उनके आदेश का जनपद मे काफी हद तक परिपालन भी हुआ लेकिन समय‌ के‌ साथ जनपद मे सड़कों को गढ्डामुक्त करने की रफ्तार धीमी पड़ती चली गयी और नतीजा यह हुआ कि जनपद के विभिन्न ब्लाकों मे कई गावों को जोड़ने वाली सड़के आज भी गढ्डामुक्त नही हो सकी हैं । ग्रामीणों के उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद लक्ष्मणपुर विकासखन्ड क्षेत्र के हन्डौर चौराहे से हन्डौर डीह, घूरीपुर, पूरे शुक्लान,डाडी़ ,लक्ष्मणपुर सहित विभिन्न गावों को जोड़ने वाली सड़क को गढ्ढामुक्त करने का कार्य प्रारम्भ तो हुआ किन्तु सड़क को गढ्ढामुक्ति के नाम पर महज खानापूर्ति को लेकर राहगीरों सहित स्थानीय लोगों मे विभागीय जिम्मेदारों के प्रति रोष ब्याप्त है । सड़क को गढ्ढामुक्त करने के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया । सड़क पर एकत्रित होकर जिम्मेदारों द्वारा सरकारी धन का बंदरबाट करने व गढ्ढामुक्त सड़क के नाम पर खिलवाड़ करते हुए लापरवाह पूर्ण तरीके से गढ्ढों को पाटने व जगह जगह गढ्ढों को छोड़कर कागजी कोरम पूरा कर लेने पर जता‌यी नाराजगी, लगाए भ्रष्टाचार बंद करने के नारे । ग्रामीणों ने कहा कि या तो कार्य ठीक ढंग से किया जाए नही तो हमें हमारे हालात पर छोड़ दिया जाए जिससे सरकार के धन का न हो सके दुरुपयोग । यदि सड़क को ठीक ढंग से दुरुस्त करते हुए पूर्ण रुप से गढ्ढामुक्त नही किया जाएगा तो वे इसकी शिकायत उच्चस्तर पर करने के साथ ही मुख्यमन्त्री आदि से भी शिकायत किया जाएगा, हलांकि मामले को लेकर गांव के समाज हित मे सदैव समर्पित रहने वाले ग्राम प्रधान पति मनोज सिंह, राकेश उर्फ नान बाबू शुक्ल, राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट, राजेश दुबे, डा.दिवाकर शुक्ल, सल्लन वेग , लालजी दुबे, संदीप दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी पं. शारदा प्रसाद मिश्र, रविशंकर शुक्ल, समाजसेवी राममूर्ति शुक्ल, शिक्षक श्रीकान्त शुक्ल, डा.दशाराम शुक्ल,चन्दा भाई, विषम्भरनाथ शुक्ल, कुलदीप तिवारी आदि ने खराब गुणवत्ता को लेकर नाराजगी ब्यक्त करते हुए जिम्मेदारों को अवगत कराया है ,किन्तु सड़क को गढ्ढामुक्त करने के नाम पर किए गए खाना पूर्ति की जांच होगी और सड़क को पूर्ण रुप से गढ्ढामुक्त या दुरुस्त किया जाएगा यह कह पाना तो तय नही है किन्तु ठेकेदारों के लापरवाहपूर्ण तरीके से किए गए कार्य को लेकर लोगों मे आक्रोश जरुर ब्याप्त है । देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत रिपोर्ट की ये रिपोर्ट,,151019049 Bite - स्थानीय राहगीर / निवासी

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात