EPaper SignIn

*झाँसी ओर मऊरानीपुर मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के ब
  • 151112226 - GIRBAR SINGH 0



झांसी, ।बरुआसागर थाना पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस को जानकारी मिली कि शातिर इनामी बदमाश अंजनी माता मंदिर के पास जंगल में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं, पुलिस ने 4 बदमाशों को घेर लिया, पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया हालांकि इस दौरान मुठभेड़ में तीनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज लाया गया, जबकि एक बदमाश सकुशल पकड़ लिया गया है, यह वही बदमाश है जिन्होंने कुछ दिन पहले पुल के पास झांसी के मसाला व्यापारी को लूट लिया था और फरार हो गए थे, एमपी से रिश्ता लूट पीड़ित की शिकायत के बाद बदमाशों की तलाश की जा रही थी इस बीच गुरुवार को मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि 4 बदमाश किसी बड़ी वारदात को प्लान कर रहे हैं, पुलिस ने तीनों बदमाशों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है मौके से 3 तमंचे और दो बाइक बरामद की गई है , इसके अलावा ₹50000 नगद भी मिला है, यूपी एमपी से नाम घोषित दिनेश कुमार पी - एसएसपी झांसी ने बताया कि संजय चतुर्वेदी बेहद शातिर अपराधी है वारदात के बाद झांसी पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया था, जबकि मध्यप्रदेश से इन बदमाशों पर 10- 10 हज़ार का इनाम घोषित है, शिवपुरी करैरा जैसे कई शहरों में यह बदमाश वारदात अंजाम दे चुके हैं, गुरुवार को यह सूचना मिली थी कि अंजनी माता मंदिर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद यह लोग मध्यप्रदेश की ओर भाग जाएंगे, जिसके लिए झांसी पुलिस अलर्ट हुई और कई थानों की पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया यह लोग पहले व्यापारियों की रेकी करते थे उसके बाद प्लान बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे, इन घायलों के स्वस्थ होने का पुलिस इंतजार कर रही है इसके बाद घटना से जुड़े कई पहलू सामने आएंगे, पकड़े गए बदमाशों में तीन बदमाश मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि एक बदमाश का ताल्लुक ललितपुर से है, झांसी से गिरवर सिंह की रिपोर्ट 151112226

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात