EPaper SignIn

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट:अगले साल अगस्त में मिलेगी स
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान पटेल मैदान व इंडोर स्टेडियम में 42.95 करोड़ की लागत से नवीनीकरण औैर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का काम गति पकड़ने लगा है। इधर जेएलएन अस्पताल परिसर में 36.22 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा मेडिसन ब्लॉक का कार्य भी जाेराें पर है। स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्रवाई अधिकारी व निगम आयुक्त डाॅ. खुशाल यादव ने शुक्रवार काे प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है। उन्हाेंने कहा कि - इन दाेनाें प्रोजेक्ट्स काे प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जा रहा है। दाेनाें प्रोजेक्ट्स का काम अगस्त 2022 तक पूरा होगा। कहां कितना औैर क्या-क्या काम हुआ, शहरवासियाें काे मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं, पटेल मैदान नवीनीकरण व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का कार्य 1. पटेल एवं इंडोर स्टेडियम के आधुनिकीकरण औैर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पुराने ढांचे को ध्वस्त करने का कार्य चल रहा है। खुदाई का कार्य प्रगति पर है। कंक्रीट औैर वेचिंग प्लांट के लिए मशीनें स्थापित की जा चुकी है। 2. पटेल स्टेडियम के रिनोवेशन का कार्य भी किया जा रहा है। यहां पर 48 खिलाड़ियों के ठहरने औैर पार्किंग से जुड़े निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। खिलाड़ियाें काे मिलेंगी अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं 3. बैडमिंटन हॉल का रिनोवेशन कर इसका विस्तार किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास करने औैर खेलने का अधिक से अधिक मौका मिले। इसी प्रकार लॉन टेनिस औैर बास्केटबॉल के दो-दो कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। वॉलीबाल का एक कोर्ट भी तैयार किया जा रहा है। 4. एथलेटिक्स का सिंथेटिक ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है। सिंथेटिक ट्रैक मिलने पर एथलीट को अभ्यास में सुविधा होगी और वे अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारियां भी सुगमता से कर सकेंगे। 5. विश्व स्तरीय तैराक तैयार करने के लिए उच्चस्तरीय स्वीमिंग पूल तैयार किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में तालाबों व पोखरों की कमी नहीं है। इनमें बच्चे व किशोर नियमित तैराकी करते हैं। लेकिन उचित प्रशिक्षण और अभ्यास का अवसर न मिलने से उनकी प्रतिभा वहीं सिमट कर रह जाती है। 6. संभाग में पहला मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स तैयार किया जा रहा है। इसमें कबड्‌डी, बॉक्सिंग, जूड़ो, कुश्ती औैर जिम के खिलाड़यों को बेहतर सुविधाओं की सौगात मिलेगी। 7. खिलाड़ियों को जिमनेजियम, कॉन्फ्रेंस रूम, सर्विलांस रूम के साथ डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खिलाड़ी फुर्सत के समय लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे। 8. खिलाड़ियों के साथ-साथ आमजन को वॉकिंग ट्रैक का भी लाभ मिलेगा। फुटबॉल मैदान के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जा रहा है। मैदान में वॉकिंग ट्रैक का निर्माण होगा। सुबह-शाम घूमने आने वाले इसका उपयोग कर सकेंगे। देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 151113047

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात