EPaper SignIn

रास अस्पताल का मामला:गर्भवती को ब्यावर रेफर करने प
  • 151113047 - JAYLAL NAGAR 0



राजस्थान रास राजकीय चिकित्सालय में गुरुवार रात्रि 10 बजे महिला ने चिकित्सालय परिसर में खुले में बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया। प्रसव के दौरान महिला के परिजनों ने डाक्टरों पर महिला का प्रसव नहीं करवा रात्रि में ब्यावर रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद महिला ने चिकित्सालय परिसर में खुले में बच्चे को जन्म दिया। मामले को लेकर परिजनों ने रात्रि में हंगामा किया, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार सेवरिया गांव से सीता देवी 38 पत्नी भीकनाथ के प्रसव पीड़ा होने पर रास चिकित्सालय लाया। यहां डाक्टरों ने महिला की जांच कर हालत गम्भीर होने पर उसे ब्यावर रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों द्वारा रास चिकित्सालय में ही डिलेवरी करवाने की जिद कर परिसर में लेटा दिया। 108 एम्बुलेंस स्टाफ सहित चिकित्सालय नर्सिग स्टाफ ने स्ट्रेचर लेकर ब्यावर ले जाने की समझाइश की, लेकिन उनकी बातों को नहीं मानकर 1 घंटे बाद गांव से दाई को चिकित्सालय में बुलाकर महिला का प्रसव करवाया। रात में प्रसव होने के बाद परिजनों ने चिकित्सालय में हंगामा करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। देखे राजस्थान से जयलाल नागर की रिपोर्ट 15111304

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

बगदाद - ईरान के बाद अब इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह     नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार