EPaper SignIn

24लाख ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थ
  • 151118414 - IRFAN ANSARI 0



एटा:- मेट्रोमोनियल साइट के जरिए एक महिला से कभी गिफ्ट छुड़ाने कस्टम ड्यूटी अदा करने तो कभी प्रोसेसिंग चार्ज के बहाने किस्तों पर ₹ 24. लाख हड़पने वाले साइबर गेंग के 6 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए इनमें दो आरोपी कासगंज और चार बरेली के हैं इनसे साढे 6 लाख रुपए बरामद हुए दर्जनों एटीएम कार्ड पासबुक और चेक बुक भी मिली है गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। Vo1 एटा की एक महिला ने शादी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराया था, करीब डेढ़ महीने महिला ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि शादी के बहाने राहुल शर्मा के नाम से एक व्यक्ति फोन करता था और वह खुद को विदेश में बताता था। उसने पहली बार बहाने से डेढ लाख बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए इसके बाद भी फोन करता रहा एक बार फिर सीरिया से मैजिक गिफ्ट की प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर रुपए ट्रांसफर करा लिए इसी तरह किस्तों में कुल 24 लाख हड़प लिए। वहीं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने इस ऑपरेशन का जिम्मा एसएसपी प्लान राहुल कुमार को सौंप दिया एटा के बस स्टैंड से गैंग के छह सदस्यों को दबोच लिया।  वी ओ 2 एसएसपी सुनील कुमार ने बताया महिला ने जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की थी उन को खंगाला गया यह खातों के आधार पर गैंग के सदस्य हत्थे चढ़ गए वही मैनपुरी फर्रुखाबाद बरेली आगरा मथुरा समेत तमाम जिलों के लोगों को भी अपना शिकार बना चुका वहीं एसएसपी सुनील कुमार ने बताया की जिसमें एटा पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंग के 6 सदस्यों में से एक जितेंद्र के नाम से बरेली में भी एक खाता मिला है जिसमें साडे पांच लाख जमा किया हुआ है पुलिस ने उस खाता को फ्रिज करा दिया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात