EPaper SignIn

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई सूरत शहर मे
  • 151039674 - SURESH YADAV 0



स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई सूरत शहर मगदल्ला में रहने वाले सुनील भाई प्रभु भाई प्रजापति ने जिस प्रकार से कोरोना के टेस्ट किये जा रहे है उस पर व आक्षेप लगाते हुए कहा की उधना जोन में धनवंतरी रथ के द्वारा कोरोना की टेस्टिंग करने का कार्य चल रहा था वहां मैंने जब टेस्ट करवाया तो मुझे पॉजिटिव बताया गया मैं संतुष्ट नहीं हुआ फिर मैंने अठवा जोन वेसू मै धन्वंतरि रथ मै फिर से टेस्ट करवाया वहां मुझे नेगेटिव बताया गया एक ही दिन में दो जगह टेस्ट करवाने पर पता चला कि किस प्रकार से लोगों को परेशान किया जा रहा है मुझे आइसोलेशन मै रहने की हिदायद दी गई । इस प्रकार के कोरोना टेस्ट को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार जिसमें गरीब और मजदूर लोग परेसान हो रहे हैं । उच्च अधिकारी के द्वारा इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर इस विषय पर तुरंत कार्यवाही की जाए और जो सच है उसे सामने लाया जाए सुरत से सुरेश कुमार यादव की रिपोर्ट

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात