EPaper SignIn

गोरखपुर की सृष्टि सिंह को मिसेज इंडिया का मिला ताज
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0



मल्लिका-ए-अवध 2020 सुपर मॉडल चुनी गई सृष्टि सिंह। गोरखपुर। मल्लिका-ए-अवध क्वीन ग्रुप द्वारा मिसेज इंडिया प्रोग्राम ऑर्गनाइज कर इन्डिया लेवल पर हर राज्य में 2020 मॉडल की प्रतियोगिता की गई।जिसमें हर राज्य से मॉडल सलेक्ट की गई और उनके बीच प्रतियोगिता करायी गई। जिसमें विभिन मॉडलों ने भाग लिए जिसकी विजेता गोरखपुर की मॉडल सृष्टि सिंह हुई। जिन्हें मिसेज इंडिया का ताज मिला। इसकी जानकारी मिलते ही रिस्तेदारोंं से लेकर मित्रोंं के बधाई का तांंता लग गया। इस संदर्भ में मॉडल सृष्टि सिंह से बात की गई तो उन्होंने इसका सारा श्रेय अपने पति कर्मवीर प्रताप सिंह को देते हुए कहा कि बिना इनके सहयोग से सफलता नहीं मिल सकती थी।आज मैं इस मुकाम पर पहुँची तो सिर्फ उनका ही श्रेय है।उन्होने कहा कि मेरा शुरू से ही मॉडलिंग करने का सपना था। मैं मॉडलिंग में ही अपना कैरियर बनाना चाहती थी। गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद मेरी शादी हो गई। विवाह हो जाने के बाद यह सपना पूरा होना असंभव सा हो गया था। मगर मेरे पति ने मेरे सपने को पूरा करने के लिए मिसेज इण्डिया में भाग लेने को कहा और फॉर्म डाल दिया। मेरी उम्र 28 वर्ष है।मेरी एक चार साल बेटी भी है। मेरे पति मेडिकल कालेज गोरखपुर में ड्यूटी करते हैंं।उसके बाद भी मेरे सपने को पूरा करने के लिए उन्होने ज्यादा समय घर बाहर बच्ची के देख भाल में भी देने लगे।जिससे मैं प्रतियोगिता की तैयारी अच्छे से कर सकूंं।उन्हींं की बदौलत आज मुझे 2020 की मिसेजे इण्डिया का गौरव प्राप्त हुआ।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात