EPaper SignIn

बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान की मौत
  • 151122878 - SATYENDRA SINGH 0



बिजली विभाग की लापरवाही से खंभे में उत्तरा करंट करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत आपको बता दें कि मामला बांदा जिले के मर्का थाने के साडा गांव का है जहां आज बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली ग्रामीणों का कहना है की गांव में ही जर्जर पड़ी लाइन की वजह से एक व्यक्ति की खंभे में करंट उतरने से मौत हो गई बता दें कि जहां से 11000 की लाइन खेत से निकली थी वहीं पर किसान अपने खेत में काम कर रहा था जिससे खेत में खड़े खंबे मैं स्पोटर वाली तार में लाइट उतरने से किसान राजधर पांडे उम्र 32 साल की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई जब गांव वालो को खबर मिली तो लाइट विभाग सूचना दे कर लाइट को बंद करा कर खेत से मृतक राजधर पांडे को भाहर निकाला जब घर वालो को पता चला तो घर में मातम छा गया l मौके पर पुलिस पहुंच कर पोस्ट मार्डम सादर अस्पताल बंदा भेज दिया। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बता दे की मृतक राजधर पांडे S/O कृष्णअवतार ,32 साल जिसकी पत्नी खुशबू 25उम्र जिसके दो लड़की एक लड़का था। अब उनके परिवार में कमाने वाला अब नहीं रहा । ऐसी विद्दुत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को कई महीनों से सूचना भी दिया था कि 11000 हजार की लाइन कई जगह से जर्जर पड़ी है लेकिन विद्युत विभाग इन गांवों वाली की बात नहीं सुना । जिससे आज एक किसान की मौत हो गई । रिपोर्टर - सत्येन्द्र सिंह

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात