एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा राशन किट वितरित 
                       
                       
                          
                           
                                            - 151114178 - MAHAVEERA NAGAR
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
                                               
                                                
    
                                        
                                      
                                                       
               30 Jun 2020 20:59 PM
                                            
										    
                                             
									 
								
									
                 
      
    
              
                  
                 
दिनांक 
30 Jun 2020 को राजस्थान  झालावाड़ जिले की तहसील मनोहरथाना में फाऊंड़ेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली द्वारा गरीबो को वर्तमान में Covid 19 महामारी के दौर में संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जरूरतमंद गाँवो में जरुरतमंद परिवारों का चयन सरकारी कर्मचारी उप खण्ड विकास  अधिकारी अंजना सारावत, खण्ड विकास अधिकारी हनुमान मीणा और एजुकेट गर्ल्स मनोहरथाना के खण्ड अधिकारी छोटु लाल लोधा किया गया | और खाद्य सामग्री के राशन किट वितरित किये गये ||
 संस्था के मानव संसाधन अधिकारी अभिमन्यु मेहता ने बताया की जिले में कुल 3085 किट पूर्व में तथा वर्तमान में 4395 राशन किट वितरित किये जायेगें ||
    इस दौरान खंड अधिकारी छोटु लाल द्वारा बताया गया की संस्था 2015 से जिले में 816 गाँवो में सरकर व समुदाय के साथ मिलकर प्रत्येक गांव स्तर पर स्वयंसेवकों के माध्यम से मेरा गांव, मेरी समस्या, मैं ही समाधान की अवधारणा से कार्य कर रहे हैं ||
संवाददाता 
महावीर नागर
ID N 1114178
Dist Incharse Jhalawar 
Fast news India