नई दिल्‍ली Kia ने दिखाई नई कॉम्‍पैक्‍ट Electric SUV EV3 की झलक, 23 May को होगी पेश नई दिल्ली तीसरे चरण का मतदान जारी, बंगाल में भिड़े बीजेपी प्रत्याशी और टीएमसी समर्थक, बिहार में दो लोगों की मौत नई दिल्ली पीएम मोदी ने डाला वोट, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, सुबह नौ बजे तक 9.87% वोटिंग अहमदाबाद पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गदगद हुए बच्चे; बुजर्ग महिला ने बांधी राखी नई दिल्ली आशावादी रुख के साथ सीमित दायरे में हो रहा है बाजार में कारोबार, सेंसेक्स 123 और निफ्टी 56 अंक चढ़े नई दिल्ली बेहद निराशाजनक है बड़े मियां छोटे मियां का बिजनेस, करोड़ों की फिल्म लाखों में सिमटी नई दिल्ली सीहोर में शिवराज तो शिवपुरी में सिंधिया ने किया मतदान, सुबह नौ बजे तक 14.43% वोटिंग वाशिंगटन आखिरी वक्त पर सुनीता विलियम्स की टली अतंरिक्ष यात्रा न्‍यूयॉर्क New York Times और Reuters को गाजा युद्ध कवरेज के लिए मिला पुलित्‍जर अवार्ड न्यूयॉर्क बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही, रिकॉर्ड में हेराफेरी की संभावना की जांच करेगा अमेरिका नई दिल्ली Emirates का A350 विमान जल्द शुरू करेगा हवाई सफर, एयरलाइन ने दी नेटवर्क में शामिल होने वाले डेस्टिनेशन की जानकारी
EPaper SignIn
नई दिल्‍ली - Kia ने दिखाई नई कॉम्‍पैक्‍ट Electric SUV EV3 की झलक, 23 May को होगी पेश     नई दिल्ली - तीसरे चरण का मतदान जारी, बंगाल में भिड़े बीजेपी प्रत्याशी और टीएमसी समर्थक, बिहार में दो लोगों की मौत     नई दिल्ली - पीएम मोदी ने डाला वोट, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, सुबह नौ बजे तक 9.87% वोटिंग     अहमदाबाद - पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गदगद हुए बच्चे; बुजर्ग महिला ने बांधी राखी     नई दिल्ली - आशावादी रुख के साथ सीमित दायरे में हो रहा है बाजार में कारोबार, सेंसेक्स 123 और निफ्टी 56 अंक चढ़े     नई दिल्ली - बेहद निराशाजनक है बड़े मियां छोटे मियां का बिजनेस, करोड़ों की फिल्म लाखों में सिमटी     नई दिल्ली - सीहोर में शिवराज तो शिवपुरी में सिंधिया ने किया मतदान, सुबह नौ बजे तक 14.43% वोटिंग     वाशिंगटन - आखिरी वक्त पर सुनीता विलियम्स की टली अतंरिक्ष यात्रा     न्‍यूयॉर्क - New York Times और Reuters को गाजा युद्ध कवरेज के लिए मिला पुलित्‍जर अवार्ड     न्यूयॉर्क - बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही, रिकॉर्ड में हेराफेरी की संभावना की जांच करेगा अमेरिका     नई दिल्ली - Emirates का A350 विमान जल्द शुरू करेगा हवाई सफर, एयरलाइन ने दी नेटवर्क में शामिल होने वाले डेस्टिनेशन की जानकारी    

भाजपा सरकार नहीं देना चाहती बेरोजगारों को नौकरी- अखिलेश यादव
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



कासगंज। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को जनपद कासगंज में पहुंचे। जहां अखिलेश यादव ने एटा लोकसभा की कासगंज विधानसभा के तीर्थ नगरी सोरों सूकर क्षेत्र के मेला ग्राउंड में इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने भापजा सरकार पर जमकर हमला बोला, साथ ही उत्तर प्रदेश में सपा शासन काल में हुए कार्यो को भी गिनाया।

आपको बतादें कि जनपद कासगंज की एटा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में आगामी 7 मई को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है और अपने - अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए बड़े-बड़े नेता जनसभाओं को आयोजित कर रहे हैं। इसी के चलते शुक्रवार को समजवादी पार्टी के सुप्रीमों अखिलेश यादव जनपद कासगंज पहुंचे l जहां उन्होंने कासगंज के तीर्थ नगरी सोरों के मेला ग्राउंड में इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में अखिलेश यादव ने मौजूद लोगों से सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के लिए वोट मांगे। वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भगवान वराह, तुलसीदास, अमीर खुसरो को नमन करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने नौजवानो व बेरोजगार लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि यह वह नौजवान है जो कि फौज में जा सकते थे, नौकरी मिल सकती थी। लेकिन भाजपा ने फोज में अग्निवीर व्यवस्था कर दी। जो कि चार साल की नौकरी कर दी। चार साल नौकरी के साथ-साथ तो कोई सुविधा नही है, कोई सम्मान नही है, घर वापस आ जाओगे कोई पेंशन नहीं है, अग्निवीर व्यवस्था से हमारी सीमाओ की सुरक्षा नहीं हो सकती है। उन्होने कहा कि भाजपा के लोग और दिल्ली वाले आपके बीच आकर पता नहीं कौन कौन सी बातें रख रहे हैं, उनकी बातों में न आना, यही वह सरकार है, जिसने किसानों से वादा किया था कि किसान की आय दोगुनी कर देंगे। लेकिन जब किसान अपना हक दिल्ली लेने गया, तो भाजपा ने उन पर लाठियां बरसाई, किसान आंदोलन में शामिल होने पर झूठे मुकदमे लगा दिये l उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में जो भी परीक्षा हुई, सब में पेपर लीक हो गया। भाजपा सरकार ने जानबूझ कर पेपर लीक किए हैं, क्योंकि यह नौकरी नहीं देना चाहते, 60 लाख नौजवानों की परीक्षा रद्द हुई है, और इससे हर लोकसभा में बीजेपी के 2 लाख 25 हजार वोट कम हुए हैं। 10 साल में दिल्ली की सरकार और 7 साल की प्रदेश सरकार ने नौजवानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि देश के सामने संविधान बचाने की चुनौती है। भाजपा संविधान की भक्षक बन रही है। उसके सहयोगी दल भी संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। संविधान खतरे में आया तो देश खतरे में आ जाएगा और हम सबका अधिकार चला जाएगा। इसलिए यह चुनाव संविधान बचाने का है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा दावा कर रही है कि सब कुछ डिजिटल कर दिया गया है, लेकिन देश के लोगों के सामने कठिनाइयां कितनी है यह दिखाई नहीं दे रहा। कासगंज-एटा में सपा सरकार में सबसे अधिक विकास हुआ। एटा में लगा हुआ बिजली का कारखाना आज संचालित हो गया होता, तो यहां के लोगों को कम बिल देना पड़ता, लेकिन भाजपा सरकार ने सपा के इस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया। बोले सपा सरकार ने अच्छी गुणवत्ता के लैपटॉप नौजवानों को दिए, लेकिन भाजपा ने घटिया किस्म के मोबाइल थमाए हैं। इलेक्ट्रोल बॉंड पर तो भाजपा बात ही नहीं करती। इस पर बात करो को उन्हें इलेक्ट्रोल पाउडर याद आता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि देश विश्व गुरु बन रहा है, कहां बन रहा है, विकसित यात्रा के नाम पर भाजपा ने प्रधानों से तो पैसा वसूला है। पुलिस चोर पुलिस को पकड़ रही है, यह खबरें खूब आ रही हैं। यह सब पहली बार बीजेपी की सरकार में हो रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। पूर्व सीएम ने कहा सपा सरकार भरोसा देती है कि गरीबों को आटा देंगे और केवल आटा से काम नहीं चलेगा, अव जमाना डाटा का भी है, इसलिए हम डाटा भी फ्री देंगे। इस दौरान अखिलेश यादव ने एटा लोकसभा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी देवेश शाक्य को जीत का मंत्र भी दिया। इस दौरान महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मोर्य, पूर्व सांसद कैलाश यादव, पूर्व मंत्री विनय शाक्य, पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, रेखा यादव, जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, विधायक नादिरा सुल्तान, किरण यादव, मयंक यादव, जीनत खान, नाशी खान, हसरतउल्ला शेरवानी, प्रांजल यादव, कैलाश यादव, विनोद बघेल, विनय कुशवाह, शिव ओम मिश्रा, अभयराज मिश्र मौजूद रहे।
वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय नेतराम सिंह के पुत्र भाजपा नेता प्रवेंद्र राना एवं उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता ने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष भाजपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह टैनी ने भी समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया है।




Subscriber

173836

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - Kia ने दिखाई नई कॉम्‍पैक्‍ट Electric SUV EV3 की झलक, 23 May को होगी पेश     नई दिल्ली - तीसरे चरण का मतदान जारी, बंगाल में भिड़े बीजेपी प्रत्याशी और टीएमसी समर्थक, बिहार में दो लोगों की मौत     नई दिल्ली - पीएम मोदी ने डाला वोट, बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी, सुबह नौ बजे तक 9.87% वोटिंग     अहमदाबाद - पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गदगद हुए बच्चे; बुजर्ग महिला ने बांधी राखी     नई दिल्ली - आशावादी रुख के साथ सीमित दायरे में हो रहा है बाजार में कारोबार, सेंसेक्स 123 और निफ्टी 56 अंक चढ़े     नई दिल्ली - बेहद निराशाजनक है बड़े मियां छोटे मियां का बिजनेस, करोड़ों की फिल्म लाखों में सिमटी     नई दिल्ली - सीहोर में शिवराज तो शिवपुरी में सिंधिया ने किया मतदान, सुबह नौ बजे तक 14.43% वोटिंग     वाशिंगटन - आखिरी वक्त पर सुनीता विलियम्स की टली अतंरिक्ष यात्रा     न्‍यूयॉर्क - New York Times और Reuters को गाजा युद्ध कवरेज के लिए मिला पुलित्‍जर अवार्ड     न्यूयॉर्क - बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के निरीक्षण में हुई बड़ी लापरवाही, रिकॉर्ड में हेराफेरी की संभावना की जांच करेगा अमेरिका     नई दिल्ली - Emirates का A350 विमान जल्द शुरू करेगा हवाई सफर, एयरलाइन ने दी नेटवर्क में शामिल होने वाले डेस्टिनेशन की जानकारी