EPaper SignIn

एचडीएफसी बैंक बड़ा लालपुर शाखा ने डीएम के माध्यम से दिया 30 लाख का दुर्घटना बीमा क्लेम
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



यूपी वाराणसी। एचडीएफसी बैंक लालपुर शाखा ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम आईएएस एवं राजवीर सिंह होमगार्ड कमांडेंट वाराणसी की उपस्थिति में होमगार्ड मृतक अजयकांत मिश्रा की पत्नी कंचन मिश्रा को दुर्घटना बीमा क्लेम के तहत दिया 30 लाख  का चेक वाराणसी, 24 अप्रैल  2024 एचडीएफसी बैंक बड़ा लालपुर शाखा ने नियमावली के तहत वाराणसी निवासी होमगार्ड अजयकांत मिश्रा के सैलेरी अकाउंट सुविधा के तहत दुर्घटना बीमा क्लेम के रूप में मृतकी पत्नी कंचन मिश्रा को 30 लाख का चैक दिया।  उक्त अवसर पर एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक के नियमों के तहत जिस भी होमगार्ड/पुलिस का सैलरी खाता उनकी बैंक में होता है उसका बैंक के द्वारा बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के दुर्घटना बीमा किया जाता है। इसी नियम और आर्थिक सुरक्षा के तहत दुर्घटना में असमय मृत्यु के कारण अजय उपाध्याय एव स्वर्गीय संजीवन राम का भी 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उनके द्वारा नामित उनकी पत्नी को सौंपा गया।  उक्त अवसर पर बतौर अतिविशिष्ट मुख्य अतिथि जनपद वाराणसी के  सर्वप्रिय जिलाधिकारी श्री एस राजलिंगम आईएएस  उपस्थित थे, उन्होंने अपने संबोधन में होमगार्ड के समर्पित सेवाओं के प्रति कृतज्ञता जताई, और एचडीएफसी बैंक की सैलरी सेवा और त्वरित करवाई की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने विशेष आग्रह करते हुए और सभी होमगार्ड को जागरूक करते हुए कहा की आप सब समाज को सुरक्षित करते हुए कानून व्यवस्था का अनुपालन कराते हुए अपने पीछे अपने परिवार की अनदेखी ना करें। वित्तीय सुरक्षा के उपलब्ध विकल्पों का प्रयोग करें और आपके लिए ये आसान बनाने के लिए सलाहकार के रूप में एचडीएफसी बैंक और अन्य संस्थाएं जुड़ी हैं।

 


Subscriber

173837

No. of Visitors

FastMail

जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट