बांदा तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा सासाराम उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका जम्मू गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई जबलपुर पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी, देहरादून तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी रांची फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन गाजीपुर अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव नई दिल्ली BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट
EPaper SignIn
बांदा - तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा     सासाराम - उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका     जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट    

आपके लिए अगस्त का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



अब कुछ ही दिनों बाद अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अगस्त का महीना साल का 8वां महीना होता है जबकि हिंदू कैलेंडर में अगस्त के महीने के दौरान सावन और भादों का महीना होता है। लेकिन इस बार अधिकमास के चलते पूरे अगस्त में सावन का ही महीना रहेगा। त्योहार के लिहाज से अगस्त का महीना काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसमें कई प्रमुख व्रत- त्योहार आएंगे। वहीं ग्रहों के गोचर की बात करें तो अगस्त में 4 प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होगा। अगस्त में सूर्य, शुक्र,मंगल और बुध अपनी-अपनी राशि बदलेंगे। इसके अलावा इस माह में ग्रह अस्त भी होंगे और उदय। जिसका सभी राशियों के ऊपर प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना। क्या कहते हैं आप सभी के लिए अगस्त माह के सितारे...

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना थोड़ा उठापटक लिए रहने वाला है। इस माह मेष राशि के जातकों को अपने सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। माह की शुरुआत में आप व्यावसायिक और वित्तीय मामलों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। इस दौरान आपके ऊपर कामकाज का बहुत ज्यादा दबाव बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने या फिर उसमें लापरवाही करने से बचना होगा अन्यथा उन्हें बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और संकटमोचक हनुमानाष्टक का पाठ करें। 

वृषभ 
वृष राशि के जातकों को अगस्त महीने की शुरुआत में शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। माह की शुरुआत में जहां आप परिवार में किसी प्रिय सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे, वहीं आपको भी मौसमी बीमारी से कष्ट मिलने की आशंका बनी रहेगी। अगस्त महीने की शुरुआत से ही आपको अपने धन का प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा माह के उत्तरार्ध में आपको उधार मांगने की नौबत आ सकती है। व्यवसाय से जुड़े जातकों को इस दौरान कोई भी डील करते या फिर किसी योजना में धन निवेश करते समय अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए। उपाय: वृष राशि के जातकों को प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राक्ष की माला से शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को अगस्त के महीने में बहुत धैर्य और संयम के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास करना होगा। इस माह यदि आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में एक कदम पीछे करने पर भविष्य में दो कदम आगे जाने की संभावना नजर आए तो आपको ऐसा करने में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिए। साथ ही साथ अपने रिश्तों को मधुर और मजबूत बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। माह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है। यदि आप विदेश में अपने करियर या कारोबार को सेट करने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह के बाद इस दिशा में शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। इस दौरान नवविवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। उपाय: मिथुन राशि के जातकों को इस माह गणपति की प्रतिदिन दूर्वा चढ़ाकर पूजा एवं गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए। 

कर्क 
कर्क राशि के जातकों को अगस्त महीने की शुरुआत में ही बड़ी योजनाओं से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।  माह के प्रारंभ में आप बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाएंगे लेकिन जब उसे पूरा करने के लिए कदम आगे बढ़ाएंंगे तो आपको न सिर्फ सेहत के चलते बल्कि स्वजनों के कारण कुछ परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि यह दिक्कत माह के मध्य तक दूर हो जाएगी और आपको इस दौरान सौभाग्य का पूरा साथ मिलता नजर आएगा। इस दौरान आपका फोकस लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने में ज्यादा रहेगा। खास बात यह कि लोग भी आपके साथ जुड़कर अपना पूरा समर्थन और सहयोग देते हुए नजर आएंगे। जिसके कारण आपके जीवन से जुड़ी बड़ी परेशानियों का अंत होगा। यदि आप फाइनेंस, मार्केटिंग या फिर कमीशन से जुड़े काम करते हैं तो आपके लिए यह समय बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको कोई बड़ा कांट्रैक्ट मिल सकता है। उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा एवं शिव चालीसा का पाठ करें। 

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने के उत्तरार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध ज्यादा शुभता और गुडलक लिए रहने वाला है। महीने की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार से जुड़ी कोई गुड न्यूज मिल सकती है। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभदायक योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान आप घर और बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सीनियर और जूनियर दोनों सहयोग करते नजर आएंगे। उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। 

कन्या 
कन्या राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपको कोई भी कदम फूंक-फूंक कर उठाने की जरूरत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों पर इस महीने की शुरुआत में ही कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। ऐसे में बेहद सावधानी के साथ अपना काम करें और उनसे सतर्क रहें। अगस्त महीने की शुरुआत में आपके स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। इस दौरान आपके घर या ऑफिस में बदलाव संभव है। यदि आप विदेश में बसने या फिर वहां पर अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपकी कोशिशें अगस्त महीने के पूर्वार्ध में रंगत ला सकती हैं। उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं और भगवान गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर चालीसा का पाठ करें।

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने का पूवार्ध कुछ परेशानियां और चुनौतियों लिए रहने वाला है। इस दौरान आपके ऊपर अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र और समाज में स्वजनों और शुभचिंतकों का सहयोग अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिल पाएगा, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए, अन्यथा आपका धन अटक सकता है। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो आपको इस दौरान आपको लिखापढ़ी करते समय खूब सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। इस दौरान आप आपको आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की आवश्यकता रहेगी। उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें। 

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों को अगस्त के महीने में अपने हाथ में उतना ही काम लेना चाहिए, जितना कि आसानी से संभव हो जाए। इसी प्रकार दूसरों से आप उतना ही वादा करें जितना कि आप निभा सकें अन्यथा आपके वर्षों से बने-बनाए संबंध में दरार पड़ सकती है। इस दौरान आपको अपने संबंधों के साथ अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखना होगा। कामकाज की व्यस्तता के बीच अपने खान-पान और स्वास्थ्य का ख्याल रखें। इस दौरान सेहत संबंधी कुछ  समस्याएं आपकी शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा का कारण बन सकती हैं। उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी को लाल रंग का पुष्प चढ़ाकर सुंदरकांड का पाठ करें। 

धनु 
धनु राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना शुभता और सौभाग्य लिए है। इस माह आपकी अधिकांश कामनाएं पूरी होती हुई नजर आएंगी और आपको घर और बाहर सभी का सहयोग और समर्थन मिलता हुआ नजर आएगा। नौकरीपेशा लोगों पर इस माह उनके सीनियर की पूरी कृपा बरसेगी। इस माह आप किसी भी क्षेत्र में जितना अधिक प्रयास और परिश्रम करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा सफलता प्राप्त होगी। ऐसे में आपको अगस्त के महीने में अपना पूरा दमखम दिखाते हुए अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए। धनु राशि के जातक अपने विचारों का आदान-प्रदान व साझेदारी करना पसंद करते हैं। ऐसे में यह समय आपके इस काम के लिए बेहद शुभ है। खास तौर पर जो सलाहकार, मार्केटिंग, आदि का काम करते हैं, उन्हें अगस्त महीने में बड़ी सफलता मिल सकती है। यदि परिवार में किसी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी तो इस महीने सारी गलतफहमियां दूर होंगी और एक बार फिर आपके रिश्ते स्वजनों के साथ पटरी पर आते हुए दिखेंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपको अपने काम को कल पर टालने या फिर किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना होगा। साथ ही साथ इस माह आपको किसी दूसरे के मामले में टांग अड़ाने या फिर बीच-बचाव करने से बचना होगा, अन्यथा आप बेवजह की चीजों में उलझ सकते हैं। अगस्त के महीने में आपको अपने समय और ऊर्जा का सही तरीके से प्रबंधन करना होगा अन्यथा घर और बाहर दोनों जगह आपको बेवजह का तनाव झेलना पड़ सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में कामकाज की अधिकता के चलते आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। इस दौरान घर-परिवार के लिए समय न निकाल पाने के कारण परिजन नाराज हो सकते हैं। उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें। 

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस माह आपको किसी के साथ कोई बड़ी डील, अनुबंध, धन का निवेश, भूमि-भवन का क्रय-विक्रय आदि करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी होगी अन्यथा एक छोटी सी लापरवाही या भूल आपके लिए बाद में जी का जंजाल बन सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए अगस्त महीने की शुरुआत कामकाज का बोझ लिए रहेगी। इस दौरान आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त्त बोझ आ सकता है। इस माह आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी और छोटी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। ये यात्राएं थकान भरी और उम्मीद से कम परिणाम देने वाली रह सकती है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखना होगा। उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर काले तिल और जल चढ़ाकर शिव महिम्नस्तोत्र का पाठ करें। शनिवार को सतनजा दान करें। 

मीन 
मीन राशि के जातकों को अगस्त के महीने में किसी के साथ बेवजह का वाद-विवाद करने से बचना चाहिए। इस पूरे माह आपको अपना काम निकालने के लिए लोगों को मिलाजुलाकर कर चलना होगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपनी योजनाओं का खुलासा बिल्कुल न करें अन्यथा आपके विरोधी उसमें बाधाएं खड़ी कर सकते हैं। मीन राशि के जातकों को अपने कामकाज के साथ अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखना होगा क्योंकि इस महीने आप मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने से परेशान हो सकते हैं, जिसके चलते आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। उपाय: मीन राशि के जातकों को प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करते हुए भगवान विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करना चाहिए।

 

 


Subscriber

173837

No. of Visitors

FastMail

बांदा - तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा     सासाराम - उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका     जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट