EPaper SignIn

संक्रमित का घर होगा हॉटस्पॉट.250 मीटर का एरिया नही
  • 151065291 - SHAHWAZ BEG 0



बरेली: अब पूरी गली नहीं, सिर्फ संक्रमित का घर होगा सील बरेली । कोरोना मरीज बढ़ने के बाद अब हॉटस्पॉट बनाए जाने के नियमों में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। शुरुआत में संक्रमित के घर से 250 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट बनाकर 500 मीटर का एरिया सील किया जाता था। दो से ज्यादा पॉजिटिव निकलने पर इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जाता ‌था। इसमें पुलिस तैनात रहती थी। लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगती थी। मगर, अब नए नियमों में ढील दी गई है। अब कोरोना मरीज मिलने पर 250 मीटर के स्थान पर 100 का दायरा ही हॉटस्पॉट घोषित किया जाएगा। ऐसे में, पूरी गली नहीं सिर्फ संक्रमित का घर ही सील किया जाएगा। एक ही परिवार में कई पॉजिटिव या आमने-सामने घर में पॉजिटिव निकलते हैं तो भी सील कराने का दायरा नहीं बढ़ाया जाएगा। सौ मीटर का ही एरिया सील रहेगा। शासन ये गाइड लाइन में यह बदलाव किया है और इस बारे में जिले के अधिकारियों को भी निर्देश मिल गए हैं। सीएमओ डॉ. वीके शुक्ल ने बताया कि शासन की गाइड लाइन में फेरबदल होने के बाद कंटेन्मेंट जोन का दायरा अब 100 मीटर में सीमित रहेगा। बता दें कि जिले में 3500 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। इनमें 2200 से अधिक फिलहाल सक्रिय केस हैं। 70 से अधिक कंटेन्मेंट जोन हैं। रोजाना नए कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेन्मेंट जोन बढ़ते जा रहे हैं।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात