EPaper SignIn

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर लगाए पौधे
  • 151114605 - ARJUN SAHNI 0



बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधैल स्थित कम्पीटीशन कैफ सह साइंस कोचिंग सेंटर प्रांगण में आज दिनांक 09/08/2020 को समय करीब एक 1:30 बजे बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सौ से ज्यादा महोगनी व अन्य जड़ी बूटी की पौधा लगाया गया । * पृथ्वी दिवस के अवसर पर लगाया गया एक सौ पौधे* *एक पौधा लगाना सौ पुत्र के बराबर होता है :- प्रशांत पंकज युवा जदयू राष्ट्रीय सचिव * ने कहे मौके पे मौजूद संस्थान के निदेशक सुदर्शन कुमार चौधरी ने बताया कि हम सब एक संकल्प लें कि आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संतुलन हेतु अपने अपने नाम के दो दो पौधा अवश्य लगाए तभी हमारा देश महान बनेगा क्योंकि एक श्लोक भी है आओ मिलकर वृक्ष लगाए, वृक्ष लगा कर पुन्य कमाए, प्रर्यावरण का रखे ध्यान तभी बनेगा देश महान अतः सब लोग संकल्पित होकर वृक्ष अवश्य लगाए वहीं युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार पंकज ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एक मुहीम चलाए हैं जल जीवन हरियाली का जिसके तहद मनरेगा से युद्ध स्तर पे आज 09 अगस्त शाम तक दो ढाई करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है और लगाया जा रहा है हरे पेड पौधे लगाने का ही नतीजा है जो आज समय से वर्षा हो रही है पौधा रोपण जैसे उठाए गए कदम की सराहना की मौके पे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमेश कुशवाहा, एस के सुमन, प्रमोद सहनी, डाक्टर विवेक दत्त, निरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, अवधेश कुमार, गुड्डू कुमार, सोनू कुमार, आनंद कुमार, अर्जुन सहनी, सुदर्शन कुमार चौधरी ,श्रवण कुमार आदि मौजूद थे । देखें चंदौली से अर्जुन साहनी की रिपोर्ट 114605

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात