EPaper SignIn

फेसबुक से शुरू हुआ था प्यार,अब रचाई शादी ।
  • 151017631 - RAMSURAT RAJBHAR 0



खडगपुर : प्यार ऐसा जो हर किसी को दिवाना बना दे, लोग कुछ भी कहे मगर इश्क होती भी अजीब है मिल जाये तो खुशी न मिले तो गम, आइए अब बढते है कहानी की ओर, कहानी बिल्कुल सुनी सुनाई,रटी रटाई सी हो सकती है मगर ये कहानी जिस मोड़ से शुरू होती है वहां जात पात अमीरी गरिबी कुछ नहीं देखती बस आंखे चार हो जाये दुनिया की हर खुशी उसके चाहने वाले में दिखने लगती है । क्या मां बाप और क्या समाज सारे रिस्ते फिके दिखने लगते है । एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है , मामला 23वर्षीय छात्रा श्वेता शर्मा का है जिसके 18अगस्त को अचानक गायब हो जाने से परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी, मगर  खड़गपुर की रहने वाली 23 वर्षीय श्वेता शर्मा का जमशेदपुर से लापता होने की गुत्थी अब सुलझ गई है। बता दें कि श्वेता ने 22 अगस्त को अपने फेसबुक दोस्त अमन व्यास के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर में शादी कर ली है। दोनों के बालिग होने के कारण मानगो पुलिस उनपर किसी तरह का दबाव नहीं बना सकती है। अब वह पुलिस के साथ जमशेदपुर नहीं आने वाली है। पुलिस टीम अब खाली हाथ ही बैरंग लौटेगी। श्वेता का अचानक से आर्य समाज के सहयोग से शादी कर लेना परिवार के लोगों को बिल्कुल ही समझ में नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि श्वेता शर्मा के लापता होने के मामले में मानगो थाने में पुलिस ने किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है। इस कारण से थानेदार अरूण महथा का कहना है कि उनके थाने का मामला ही नहीं बनता है। मामला खड़गपुर थाने का था। वहां ही शिकायत दर्ज कराना चाहिए था। परिवार के लोगों ने बेवजह मानगो पुलिस को परेशान किया। वहीं श्वेता का 18 अगस्त को अपहरण होने की आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन यहां पर मामला कुछ और ही निकला योजना बनाकर उसने अपने प्रेमी को उस दिन बुलवा लिया था और कार पर सवार होकर मध्य प्रदेश चली गयी। परिवार के लोग सोच रहे थे कि शायद श्वेता परीक्षा दे रही होगी और उसके बाद अपने मामा के घर गोलमुरी के विजयनगर चली गयी होगी। जिस दोस्त से श्वेता ने शादी की है उसके साथ वर्ष 2016 से ही फेसबुक पर दोस्ती थी और दोनों ने अपने प्रेम का भी इजहार कर लिया था।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात